Skip to main content

11 Hindi Best Blogs Which Can Change Our Life


1.Achhikhabar.com
यह श्री गोपाल मिश्राजी द्वारा 2010 में शुरू किया गया Best Motivational Hindi Blog हे,अच्छीखबर से आपको इतना कुछ पढने को,जानने को और शिखने को मिलेगा जितना आपने सोचा भी नहीं होगा,Internet की दुनिया में मेरा जिस पहले Hindi Blog से परिचय हुआ था वह Achhikhabar ही हे.
2.Hindisoch.com
यह श्री पवन कुमार के द्वारा शुरू किया गया Hindi Blog हे,यह भी एक Motivational ब्लॉग हे और इसके जरिये उनका उद्देश्य हमारे देश के लोगोमे हमारी मातृभाषा Hindi के प्रति जागृतता लाना हे,हिंदिसोच पर दी गई हरेक Post को पढने पर हमारे अन्दर नये जोश और उर्जा का संचार होता हे जो हमे प्रेरित करता हे की हम भी हमारे जीवनमे कुछ करे.
3.Ajabgjab.com
It is also my favourite Hindi Blog,यह भी एक ज्ञान का भंडार हे ,यहासे जितना आपको शिखने को और जानने को मिलेगा उतना शायद ही और कहीसे मिलेगा,’अजबगजब’ नाम ही ऐसा हे तो आपको जानकारी भी वैसी ही मिलेगी,यहा पर Granth,Religion,Interesting Facts,Self Improvement,Health जैसे विषय पर रेगुलरली जानकारी प्रदान की जाती हे.
4.Top.howfn.com
यह भी एक Hindi Best Blog हे ,यह ब्लॉग उन लोगो के लिए हे जिनको English नहीं आती और वह Hindi में जानकारी चाहते हे,टॉपहाउएफऍन पर सेहत,इन्टरनेट,Computer-Mobile Tips जैसे विषय पर जानकारी प्रदान की जाती हे,यहा से भी आप बहोत कुछ शिख शकते हे.
5.Happyhindi.com
यह भी बहुत Impressive हिंदी ब्लॉग हे,इससे मेरा परिचय अभी थोड़े दिनों पहले ही हुआ,मैंने इसपर काफी पोस्ट पढ़ी जो मुझे बहुत ही रसप्रद लगी और उन्हें पढने का मजा भी बहुत आया,हैप्पीहिंदी पर Blogging,Businesss,Finance,Investment,Life जैसे भिन्न भिन्न विषय पर जानकारी प्रदान की जाती हे.
6.Gyanipandit.com
यह भी एक ज्ञान का भंडार हे जहासे आप Free में जितना चाहो उतना लुट शकते हो,ग्यानिपंडित पर Inspiring Stories,Hindi Stories,Personality Development जैसे विषय पर रेगुलरली जानकारी प्रदान की जाती हे.
7.Hindimehelp.com
यह श्री रोहित जी द्वारा शुरू किया गया हिंदी ब्लॉग हे,हिंदिमेहेल्प के द्वारा रोहति जी जो लोग Blogging शिखना और समजना चाहते हे उनकी हिंदी भाषा में मदद करते हे,यहा पर आपको Internet से जुडी सारी जानकारी और इसमें आपकी कोई समस्या होगी उसका समाधान मिलेगा,यहा पर Blogging,Internet,Social Media,Make Money जैसे विषय पर जानकारी प्रदान की जाती हे.
8.Supportmeindia.com
यह श्री जुम्मेदीन जी द्वारा शुरू किया गया Best Technological Hindi Blog हे,जो लोग Online Business करना चाहते हे और Online पैसे कमाना चाहते हे उनके लिए यह Best Learning Source हे,यह ज्ञान का सागर हे,यहा पर ऑनलाइन बिज़नस और इन्टरनेट से जुडी जानकारी जैसे Blogging,Blogspot,Internet,Make Money Online,SEO,Adsence के विषय में जानकारी प्रदान की जाती हे.
9.Shoutmehindi.com

यह श्री हर्ष सर द्वारा शुरू किया गया Hindi Blog हे,जो लोग Blogging शिखना चाहते हे और उससे पैसे कमाना चाहते हे उसके लिए यह बेस्ट ब्लॉग हे,यहा पर Blogging,Finance,Make Money Online,SEO जैसे विषय पर जानकारी प्रदान की जाती हे.

Comments

Popular posts from this blog

अगला आइंस्टीन कौन होगा?

यह एक अच्छा प्रश्न है। शायद प्रश्नकर्ता जानना चाहता है कि भविष्य में कौन सा वैज्ञानिक आइंस्टीन जैसी छाप छोड़ेगा। वैसे मुझे अभी फिलहाल तो नही लगता कोई भी वैज्ञानिक उनके जैसी थ्योरी सिद्ध कर पायेगा। लेकिन कुछ भौतिक वैज्ञानिक है जो काफी प्रभावशाली है। इस प्रश्न के जवाब में सबका अपना मत हो सकता है जैसे कि मिचिओ काकू ( Michio_Kaku ) जो अभी स्ट्रिंग थ्योरी पर काम कर रहे है या एडवर्ड वीटेन ( Edward_Witten  ) जिनकी रैसर्च स्टीफ़ेन हाकिंग के बराबर है। लेकिन फिर भी मेरा वोट होगा-  Sabrina Gonzalez Pasterski [1] इनकी शक्ल पर न जाये, ये मॉडलिंग नही करती। केवल भौतिकी पढ़ती है। ये वो है जिनकी तारीफ स्टीफ़ेन हाकिंग नही करते थकते थे। पिछले कुछ सालों में भौतिकी की दुनिया में तूफान लायी है। इनकी उम्र अभी सिर्फ 24 वर्ष है। सिर्फ 21 वर्ष की उम्र में इन्होंने अपनी भौतिकी में मास्टर डिग्री MIT में टॉप करके की और फिलहाल हावर्ड विश्विद्यालय में हाई लेवल एनर्जी में पीएचडी कर रही है। इसके अलावा ये वो है - जिनका ब्लैक होल पर लिखा रैसर्च पेपर वैज्ञानिक स्टीफ़...
किस तरह से रूस सारी दुनिया से अलग है? पुरू कुमार रॉय (Puroo Kumar Roy) , जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बेघर भिखारी (2017 - अभी तक) 9 सितंबर को अपडेट किया गया रूस अपनी काफी सारी अजीब, अनोखी और दिलचस्प बातों के लिए दुनिया से अलग है। मैं धीरे धीरे इंटेंसिटी बढ़ाता जाऊंगा। रूस में 2011 से पहले बियर को अल्कोहल नहीं माना जाता था, और उन पर कहीं पर भी पाबंदी नहीं लगती थी। यहां तक कि बच्चे भी बियर पी सकते थे। रूस के अमीर नागरिक अक्सर इधर उधर जाने के लिए नकली एंबुलेंस मंगवा लेते हैं ताकि जल्दी पहुंच सके। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में स्टेट आर्ट म्यूजियम नाम का एक एग्जीबिशन वाला म्यूजियम है जिसकी रखवाली इंसान नहीं बल्कि बिल्लियां करती हैं। रूस में कुल मिलाकर 65 अनुसूचित भाषाएं हैं (जैसे भारत में 18 हैं)।   लेकिन रूसी वहां की राष्ट्रीय भाषा है।
अधिकतर छाते (umbrella) काले रंग के क्यों होते है अधिकतर छाते काले रंग के इसलिए होते हैं क्योंकि बारिश के समय काले रंगों के छाते जल्दी सूख जाते हैं । इसका कारण है - काले कपड़े अन्य रंगों के कपड़ों की तुलना में ज्यादा गर्मी को अवशोषित करते हैं इसलिए इनमें वाष्पीकरण की प्रक्रिया तेज होती है । दूसरा कारण यह है कि अन्य कपड़ों की तुलना में काले कपड़े सूर्य से उत्सर्जित परा बैगनी किरणों को सबसे ज्यादा अवरुद्ध करते हैं लगभग 90% तक। तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि अंग्रेज काले कपड़े को अपने पहनावे में अत्यधिक महत्व देते थे । और फैशन परस्त होने के कारण काले छाते उनके पहनावे से मिलते - जुलते थे । इसलिए काले छाते का प्रयोग उनके फैशन का हिस्सा होगा ।वहीं से काले छाते का चलन बढ़ा होगा जो आज तक दिख रहा है