Mere Dil Ki Ummido Ka
प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही
WhatsAppFacebook MessengerFacebookTwitterGoogle+Pinterest
Jab Tak Zinda Hoon
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना
WhatsAppFacebook MessengerFacebookTwitterGoogle+Pinterest
Kal Tak
वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की
बस सब से पहले हम ही याद आएँगें
Tumhe Kya Pta
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.
Sapno Ki Manzil
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
Tune Hi Lga Diya
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है
Hum To Sochte The
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी न होती
Tumhe Apna Kahne Ki
सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है
मगर जब गुफ़्तगू करता है चिंगारी निकलती है
लबों पर मुस्कुराहट दिल में बेज़ारी निकलती है
बड़े लोगों में ही अक्सर ये बीमारी निकलती है
Intzaar Kahte Hai
इंकार को इकरार कहते हे
खामोशी को इज़हार कहते हे
क्या दस्तूर है इस दुनिया का
एक खूबसूरत सा धोखा हे
जिसे लोग ‘प्यार’ कहते हे.
Na Jaane Kya Baat Hai
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
ना जाने क्या बात थी उस शख्स में
Comments
Post a Comment